एनआईए अदालत ने गढचिरौली में हत्या के आरोपी चार नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेजा |

एनआईए अदालत ने गढचिरौली में हत्या के आरोपी चार नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

एनआईए अदालत ने गढचिरौली में हत्या के आरोपी चार नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 10:15 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 10:15 pm IST

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) के मामलों से जुड़ी यहां की अदालत ने पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पकड़े गए चार कथित नक्सलियों को सोमवार को 14 दिन क न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मुंबई से करीब 930 किलोमीटर दूर भामरागढ़ के लाहेरी गांव के निवासी दिनेश पुसु गावड़े की पेनगुंडा में उस समय हत्या कर दी गई जब वह एक खेल कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। यह घटना 16 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दौरे के एक दिन बाद हुई थी।

एनआईए ने पिछले महीने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और इसके बाद डोबा वड्डे, रवि पल्लो, सतीश महाका और कोमति महाका नामक आरोपियों को मुंबई लाया एवं यहां की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया।

विशेष न्यायाधीश चकोर बाविस्कर ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एनआईए के मुताबिक चारों आरोपी प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्य हैं।

एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से भारी बंदूक, विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक स्विच आदि बरामद किए गए हैं। एनआईए ने बताया कि उन पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers