‘विजय 69’ से पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया: चंकी पांडे |

‘विजय 69’ से पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया: चंकी पांडे

‘विजय 69’ से पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया: चंकी पांडे

:   Modified Date:  November 12, 2024 / 05:57 PM IST, Published Date : November 12, 2024/5:57 pm IST

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) अभिनेता चंकी पांडे ने कहा है कि उन्हें फिल्म ‘विजय 69’ में काम करना बेहद पसंद आया क्योंकि इसमें उनके किरदार ने हास्य अभिनेता के रूप में बन चुकी उनकी छवि को तोड़ने का उन्हें मौका दिया। फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म में 69 वर्षीय विजय के उतार चढ़ाव को दर्शाया गया है, जो ‘ट्रायथलॉन’ के लिए प्रशिक्षण लेकर सामाजिक अपेक्षाओं को चुनौती देता है और अपनी उम्र को अपनी महत्वाकांक्षा के बीच नहीं आने देता।

‘ट्रायथलॉन’ में तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ शामिल है।

अक्षय रॉय द्वारा लिखित और निर्देशित ‘विजय 69’ में चंकी पांडे, खेर के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं।

अभिनेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “जीवन के एक पड़ाव को दर्शाती यह एक ऐसी फिल्म है, जो मैंने पहले कभी नहीं की और यह पहली बार है जब मुझे इस तरह की भूमिका निभाने का मौका मिला। मैं शुरुआत में थोड़ा उलझन में था। मैं इस किरदार को थोड़ा अलग और अपने तरीके से करना चाहता था लेकिन उन दोनों (खेर और रॉय) ने मेरा साथ दिया।

पांडे ने कहा कि मुख्य रूप से ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार के कारण उनको लेकर एक अलग धारणा बन गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग मुझे कॉमेडियन भी कहते हैं और मुझे यह पसंद है। मुझे लोगों को हंसाना बहुत पसंद है लेकिन फिर मैंने खलनायक की भूमिका निभाई लेकिन मैं वास्तव में जो भूमिका निभाना चाहता था, मुझे लगता है कि इस फिल्म में मुझे एक भावनात्मक किरदार निभाने का मौका मिला है।’’

‘विजय 69’ में मिहिर आहूजा ने भी अभिनय किया है और यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही है।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)