नीट-पीजी परीक्षा स्थगित:छात्रों-अभिभावकों ने कहा, परीक्षाओं में अनियमितता के आरोप से तनाव बढ़ गया है |

नीट-पीजी परीक्षा स्थगित:छात्रों-अभिभावकों ने कहा, परीक्षाओं में अनियमितता के आरोप से तनाव बढ़ गया है

नीट-पीजी परीक्षा स्थगित:छात्रों-अभिभावकों ने कहा, परीक्षाओं में अनियमितता के आरोप से तनाव बढ़ गया है

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 09:17 PM IST, Published Date : June 23, 2024/9:17 pm IST

लातूर, 23 जून (भाषा) कई अभ्यर्थी और उनके अभिभावक रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-परास्नातक (नीट-पीजी) के मद्देनजर जब परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोपों पर अफसोस जताया और कहा कि इससे उनका तनाव और बढ़ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि वह कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर हाल में लगे आरोपों के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर नीट-पीजी परीक्षा स्थगित कर रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह मेडिकल छात्रों के लिए एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया का गहन मूल्यांकन कर रहा है। मंत्रालय ने कहा कि इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी।

बीड जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुनीता नरवाड़े ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘हम अपनी बेटी के नीट-पीजी परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए 150 किलोमीटर की दूरी तय करके नांदेड़ आए थे। वहां पहुंचने के बाद ही हमें पता चला कि इसे स्थगित कर दिया गया है। यह मेरी बेटी के साथ-साथ हमारे लिए भी बहुत तनावपूर्ण है।’

छात्रा साक्षी शितोले ने कहा, ‘नीट-पीजी के स्थगित होने से मैं निराश हूं। मैं परीक्षा देने के लिए उत्सुक थी क्योंकि मैं महीनों से इसकी तैयारी कर रही थी। हमारे देश के छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और परीक्षा प्रणाली पर से उनका भरोसा उठ रहा है।’

भाषा

योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)