आंध्र प्रदेश में राजग बहुमत की ओर अग्रसर, तेदेपा कार्यालय में जश्न |

आंध्र प्रदेश में राजग बहुमत की ओर अग्रसर, तेदेपा कार्यालय में जश्न

आंध्र प्रदेश में राजग बहुमत की ओर अग्रसर, तेदेपा कार्यालय में जश्न

:   Modified Date:  June 4, 2024 / 03:47 PM IST, Published Date : June 4, 2024/3:47 pm IST

अमरावती, चार जून (भाषा) आंध्र प्रदेश में अपने चुनाव पूर्व सहयोगियों जनसेना और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के भारी बहुमत प्राप्त करने की ओर अग्रसर होने के साथ ही मंगलवार को राज्यभर में पार्टी के कार्यालयों में खुशियां मनाई जाने लगीं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, तेदेपा ने 10 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है तथा 123 सीट पर आगे है, जबकि जनसेना ने दो सीट पर जीत दर्ज की है तथा 19 पर आगे है। वहीं, भाजपा ने एक विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है तथा सात सीट पर आगे है।

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस महज 13 सीट पर आगे है।

गुंटूर लोकसभा सीट से तेदेपा प्रत्याशी पी चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इतिहास फिर से लिखा गया है। हम गुंटूर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शानदार बहुमत हासिल कर रहे हैं।’’

राजग सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के तहत तेदेपा ने 144 विधानसभा सीट और 17 लोकसभा सीट पर, जबकि भाजपा ने छह लोकसभा सीट एवं 10 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारे थे।

जनसेना ने दो लोकसभा एवं 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीट है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)