ठाणे, 25 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने पिछले महीने नवी मुंबई में एक स्कूल की इमारत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या करने वाले नौवीं कक्षा के छात्र के मामले में जिलाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
नवी मुंबई के सीवुड्स इलाके में सात फरवरी को स्कूल की पांचवीं मंजिल से कूदकर नौवीं कक्षा के एक छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था।
एनसीपीसीआर ने ठाणे के जिलाधिकारी को 17 मार्च को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें मृत लड़के के पिता से शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि किशोर को स्कूल में परेशान किया गया था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।
आयोग के अनुसार, लड़के के पिता ने यह भी दावा किया कि उन्हें स्कूल में सीसीटीवी वीडियो भी नहीं दिखाई गई।
पत्र में कहा गया है कि अन्य छात्रों ने अपने अभिभावकों को स्कूल में उत्पीड़न के बारे में बताया था और शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आयोग ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वे पत्र प्राप्त होने के 10 दिनों के भीतर प्राथमिकी दर्ज कराएं और उसकी एक प्रति, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज आयोग को भेजें ।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)