राकांपा प्रवक्ताओं को सहयोगियों के बीच दरार पैदा करने वाली टिप्पणियों से बचने की सलाह |

राकांपा प्रवक्ताओं को सहयोगियों के बीच दरार पैदा करने वाली टिप्पणियों से बचने की सलाह

राकांपा प्रवक्ताओं को सहयोगियों के बीच दरार पैदा करने वाली टिप्पणियों से बचने की सलाह

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 08:34 PM IST, Published Date : June 27, 2024/8:34 pm IST

मुंबई, 27 जून (भाषा) अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बृहस्पतिवार को अपने प्रवक्ताओं को सहयोगियों के बीच दरार पैदा करने वाली टिप्पिणयां करने से बचने को कहा।

राकांपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।

राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे द्वारा जारी नोटिस में निर्देश दिया गया कि प्रवक्ताओं को मीडिया में टिप्पणी करने से पहले नेतृत्व के साथ नीतिगत निर्णयों पर चर्चा करनी चाहिए।

राकांपा के एक नेता ने कहा, ”पार्टी प्रवक्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनकी टिप्पणियों से गठबंधन सहयोगियों के बीच मतभेद पैदा न हो।”

भाजपा और शिवसेना के कुछ नेताओं ने सत्तारूढ़ गठबंधन में अजित पवार की उपयोगिता को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की थी, जिसके जवाब में राकांपा प्रवक्ताओं द्वारा दिए गए बयानों के बीच यह निर्देश जारी किया गया है।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन 48 लोकसभा सीट में से सिर्फ 17 पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा था और अजित पवार नीत राकांपा को मात्र एक सीट पर ही जीत मिली थी।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)