राकांपा (एसपी) कार्यकर्ताओं ने बारामती में जश्न मनाना शुरू किया |

राकांपा (एसपी) कार्यकर्ताओं ने बारामती में जश्न मनाना शुरू किया

राकांपा (एसपी) कार्यकर्ताओं ने बारामती में जश्न मनाना शुरू किया

:   Modified Date:  June 4, 2024 / 03:02 PM IST, Published Date : June 4, 2024/3:02 pm IST

पुणे, चार जून (भाषा) महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) की उम्मीदवार सुप्रिया सुले के मतगणना के रुझानों में बढ़त बनाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर नाच-गाना किया, एक-दूसरे पर गुलाल लगाया और अपनी पार्टी तथा सुले के समर्थन में नारे लगाए।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर खबर लिखे जाने तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सुले को अब तक 1,78,963 वोट मिले हैं जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को 1,60,621 वोट मिले हैं।

बारामती में राकांपा (एसपी) के चुनाव प्रभारी सदाशिव बापू सातव ने कहा, ‘बारामती में पार्टी कार्यकर्ता बहुत खुश हैं और वे नाच-गाकर एवं गुलाल उड़ाकर निर्वाचन क्षेत्र में जश्न मना रहे हैं। हम निर्वाचन क्षेत्र में एक भव्य जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं।’

भाषा

योगेश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers