राकांपा (एसपी) सांसद सुले ने सांसदों के भाषणों के हिंदी ‘वॉयसओवर’ को बंद करने की मांग की |

राकांपा (एसपी) सांसद सुले ने सांसदों के भाषणों के हिंदी ‘वॉयसओवर’ को बंद करने की मांग की

राकांपा (एसपी) सांसद सुले ने सांसदों के भाषणों के हिंदी ‘वॉयसओवर’ को बंद करने की मांग की

:   Modified Date:  July 22, 2024 / 05:16 PM IST, Published Date : July 22, 2024/5:16 pm IST

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) लोकसभा सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को मांग की कि केंद्र सरकार को अपने टेलीविजन चैनल पर संसद सदस्यों द्वारा अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषाओं में दिए जाने वाले भाषणों का हिंदी ‘वॉयसओवर’ बंद कर देना चाहिए।

सुले ने ‘एक्स’ पर कहा कि संसद टीवी ने इस लोकसभा के पहले सत्र में सांसदों के अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषाओं में दिए भाषणों का हिंदी रूपांतरण देने का ‘चिंताजनक’ चलन शुरू किया है और वह बजट सत्र में भी ऐसा ही कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सेंसरशिप का एक रूप है। यह करोड़ों गैर-हिंदी भाषी भारतीयों को अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के मूल शब्दों को उनकी अपनी भाषा में सुनने के अधिकार से वंचित करता है। सरकार को इस भेदभावपूर्ण और संघवाद विरोधी कदम को तुरंत बंद करना चाहिए।’’

भाषा गोला प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)