राकांपा (एसपी) के नेता महेश कोठे की प्रयागराज में स्नान के समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु |

राकांपा (एसपी) के नेता महेश कोठे की प्रयागराज में स्नान के समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु

राकांपा (एसपी) के नेता महेश कोठे की प्रयागराज में स्नान के समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 08:15 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 8:15 pm IST

पुणे, 14 जनवरी (भाषा) सोलापुर के पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता महेश कोठे की मंगलवार को प्रयागगाज के त्रिवेणी संगम पर स्नान करते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। उनके करीबी ने यह जानकारी दी।

वह 60 वर्ष के थे।

घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम पर हुई।

उन्होंने कहा, “कोठे (मकर संक्रांति पर) अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम गए थे। नदी के पानी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।”

कोठे का पार्थिव शरीर बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर लाया जाएगा।

कोठे ने 20 नवंबर को सोलापुर (उत्तर) से भाजपा के विजय देशमुख के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

कोठे के परिवार में पत्नी और एक बेटा है।

प्रयागराज में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

विभिन्न अखाड़ों के संतों ने मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान किया। सुबह 8:30 बजे तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

राकांपा (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कोठे के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरे पुराने सहयोगी महेश कोठे का प्रयागराज में निधन हो गया। महेश कोठे का सोलापुर शहर के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव था। उनके निधन से सोलापुर ने एक गतिशील और समर्पित कार्यकर्ता खो दिया। हम सभी दुख की इस घड़ी में कोठे परिवार के साथ खड़े हैं। हार्दिक संवेदना!” जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers