मुंबई, 24 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (ग्रामीण) पंकज भोयर ने सोमवार को राज्य विधान परिषद में सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज का ‘अपमान’ करने वाले नाटकों, फिल्मों और पुस्तकों की जांच करेगी और उचित कार्रवाई करेगी।
भोयर ने राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन (विधान परिषद) में अमोल मिटकरी (राकांपा) द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद सदस्यों को आश्वासन दिया।
मिटकरी ने कहा, ‘‘करीब 20 नाटक, 40 किताबें और कई फिल्में हैं, जो संभाजी महाराज का अपमान करती हैं। उनमें उनके खिलाफ बहुत अधिक अपमानजनक सामग्री है और कुछ नाटक और पुस्तकें राज्य मुद्रण प्रेस द्वारा प्रकाशित की गयी हैं। मैं ऐसी पुस्तकों के मुद्रण, प्रकाशन और वितरण पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं।’
राकांपा विधायक ने कहा कि महान मराठा योद्धा पर इसी तरह की अपमानजनक सामग्री यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर उपलब्ध है, जिन्हें भी हटाया जाना चाहिए।
अभिजीत वंजारी (कांग्रेस) और हेमंत पाटिल (शिवसेना) ने भी ऐसी ही मांग की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भोयर ने कहा, ‘‘विधान पार्षदों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं की अधिकारियों और विशेषज्ञों से जांच करायी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को उचित निर्देश दिए जाएंगे। कुछ शरारती तत्व जानबूझकर आपत्तिजनक सामग्री बनाते हैं या सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट अपलोड करते हैं। राज्य ने हमेशा ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।’’
भाषा अविनाश दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)