नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरदचंद्र पवार को ‘तुरहा बजाता पुरुष’ का चुनाव चिह्न आवंटित किया है। वही आयोग ने पहले ही शरद पवार के नेतृत्व वाले “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार” का नाम आवंटित कर दिया था।
इस ऐलान के बाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार ने एक्स पर पोस्ट किया कि महाराष्ट्र के आदर्शों के विचारों वाला नया प्रतीक केंद्र सरकार के सिंहासन को हिला देगा। “महाराष्ट्र के इतिहास में छत्रपति शिव राय की वीरता, तुरही, जो दिल्ली की गद्दी पर कब्ज़ा जमाना आज ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरद चंद्र पवार’ के लिए गर्व की बात है।
एनसीपी शरदचंद्र पवार ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रगतिशील विचारों के साथ, महाराष्ट्र के आदर्श, फुले, शाहू, अम्बेडकर और आदरणीय’ ‘तुतारी’ एक बार फिर शरद चंद्र पवार साहब के साथ दिल्ली की गद्दी हिलाने का बिगुल बजाने को तैयार है!”
‘नॅशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार’ पक्षातर्फे पुणे जिल्हातील मंचर येथे आयोजित “महासभा एकजुटीची, साथ अनुभवाची ताकद महाराष्ट्राची” या कार्यक्रमातून उपस्थितांना संबोधित केले.
पक्षाचे अध्यक्ष आणि महाराष्ट्राचे ज्येष्ठ नेते जयंतराव पाटील, ज्यांनी आंबेगाव तालुकाच नव्हे,… pic.twitter.com/HQcFTV69yL
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) February 21, 2024