शरद पवार ने की पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात |

शरद पवार ने की पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात

शरद पवार ने की पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात

:   Modified Date:  November 24, 2024 / 10:30 PM IST, Published Date : November 24, 2024/10:30 pm IST

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड शहर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात की।

दोनों नेताओं के बीच बैठक के स्थान और चर्चा के बारे में विवरण ज्ञात नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण को उनके गृह क्षेत्र कराड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अतुल भोसले ने हराया है।

कराड उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से हारने वाले राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता बालासाहेब पाटिल भी पवार और चव्हाण के साथ बैठक में मौजूद थे।

महाराष्ट्र में 288-सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में महायुति गठबंधन ने 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी। चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किए गए।

महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल हैं।

विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन सिर्फ 46 सीट ही जीत सका। एमवीए में कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उबाठा) शामिल हैं।

भाजपा को 132 सीट मिलीं, शिवसेना को 57, जबकि राकांपा को 41 सीट मिलीं।

एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना (उबाठा) ने 20 सीट पर जीत दर्ज की।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)