एनसीबी ने मुंबई हवाई अड्डे पर अवैध तरीके से भेजी जा रहीं दवाइयों और सिगरेट की खेप जब्त की |

एनसीबी ने मुंबई हवाई अड्डे पर अवैध तरीके से भेजी जा रहीं दवाइयों और सिगरेट की खेप जब्त की

एनसीबी ने मुंबई हवाई अड्डे पर अवैध तरीके से भेजी जा रहीं दवाइयों और सिगरेट की खेप जब्त की

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 04:15 PM IST
,
Published Date: January 5, 2025 4:15 pm IST

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर अवैध रूप से भेजी जा रहीं दवाइयों (74,000 कैप्सूल) और नकली ब्रांड के 2.44 लाख सिगरेट की खेप जब्त की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई को एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बारे में सूचना मिली थी जो भारत से अवैध रूप से दवाइयों की खरीद कर उन्हें विदेशी ग्राहकों तक पहुंचा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुष्टि होने के बाद एजेंसी ने रसद कंपनी के दो कंटेनर पर नजर रखी और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर उन्हें रोक दिया।

अधिकारी ने बताया कि की टीम ने शुक्रवार और शनिवार को एक अभियान के तहत अवैध रूप से भेजी जा रही दवाइयों के 74,000 कैप्सूल और नकली ब्रांड के 2.44 लाख सिगरेट जब्त किये।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई दवाइयों की कीमत 75 लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि खेप को लंदन भेजा जाना था और इसे खाद्य पदार्थों के बीच छिपाया गया था। अधिकारी ने बताया कि दो कूरियर और रसद कंपनी जांच के घेरे में है।

भाषा

खारी संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers