Naxal Encounter News: Three Naxal Killed in Gadchiroli

Naxal Encounter News: मुठभेड़ में दलम कमांडर सहित तीन नक्सली हुए ढेर, सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों पर हुआ था हमला

मुठभेड़ में दलम कमांडर सहित तीन नक्सली हुए ढेर, सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों पर हुआ था हमला! Naxal Encounter News

Edited By :   Modified Date:  May 1, 2023 / 01:21 PM IST, Published Date : May 1, 2023/1:10 pm IST

गढ़चिरौली:  Naxal Encounter News महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दलम कमांडर सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम करीब सात बजे केदमारा जंगल में यह मुठभेड़ हुई। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरिमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरिमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं।

Read More: ‘आदिवासी समाज को इग्नोर करके कोई राजनीति नहीं कर सकता’, आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

Naxal Encounter News उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की सी-60 बल की दो यूनिट जंगल इलाके में तलाशी अभियान के लिए भेजी गई थीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘‘मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। साथ ही हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई हैं।’’

Read More: ‘भाजपा अब अटल-अडवानी की पार्टी नहीं रह गई..’ कांग्रेस का दामन थामते ही बोले नंद कुमार साय, भूपेश सरकार की जमकर की तारीफ 

शुरुआती जांच के अनुसार, मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिटलू मदावी जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है। नीलोत्पल ने बताया कि मदावी इस साल नौ मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या का मुख्य आरोपी था। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक