मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी द्वारा नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाए जाने से राज्य में अन्य जगहों पर ‘महायुति’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
मलिक को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन पर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी लोगों से संबंध रखने का भी आरोप है। वह राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से राकांपा के आधिकारिक उम्मीदवार हैं।
पटेल ने गोंदिया में संवाददाताओं से कहा कि मलिक के खिलाफ आरोप अदालत में साबित नहीं हुए हैं।
राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘वह लंबे समय से हमारे सहयोगी हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या शिवसेना उनकी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करना चाहतीं या उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहती हैं, तो वे ऐसा कर सकती हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में कहीं और ‘महायुति’ पर इसका कोई विपरीत असर न पड़े।’’
मलिक को दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी छोटा शकील तथा टाइगर मेमन सहित अन्य के खिलाफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज एक मामले में 2022 में गिरफ्तार किया गया था। बाद में चिकित्सीय आधार पर उन्हें जमानत दे दी गई।
राकांपा ने मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर सीट से टिकट दिया है।
भाजपा ने स्पष्ट किया है कि वह नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी, लेकिन उनकी बेटी की उम्मीदवारी पर उसे कोई आपत्ति नहीं है।
भाषा खारी सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र आदित्यनाथ धमकी
20 mins agoमुंबई के अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
3 hours agoउद्धव पांच नवंबर को चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे
13 hours ago