ठाणे, सात अक्टूबर (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करके झपटमारी के कई मामलों का खुलासा किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों के पास से सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की तीन चेन और दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत 7.70 लाख रुपये है।
यह गिरोह मुख्य रूप से नवी मुंबई के कामोठे, खारघर, सीबीडी बेलापुर और वाशी में सक्रिय था।
अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त अजय कुमार लांडगे ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए एक विशेष टीम ने उल्वे क्षेत्र में 40 से 45 हाउसिंग सोसायटी और अतिथिगृह की तलाशी ली।
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी सागर मेहरा (27), अभय सुनील कुमार नैन (19), दिल्ली निवासी सिखा सागर मेहरा (27) और नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके के निवासी अनुज चारी (24) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर झपटमारी और वाहन चोरी के कम से कम दस अपराधों में शामिल थे।
आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)