Nagpur Curfew Update: नागपुर में हिंसा के तीन दिन बाद इन इलाकों से हटा कर्फ्यू, कुछ इलाकों में मिली थोड़ी ढील, आदेश जारी

Nagpur Curfew Update: नागपुर में हिंसा के तीन दिन बाद इन इलाकों से हटा कर्फ्यू, कुछ इलाकों में मिली थोड़ी ढील, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 05:20 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 05:21 PM IST
Nagpur Curfew Update| Source : Shashank Dubey X

Nagpur Curfew Update| Source : Shashank Dubey X

HIGHLIGHTS
  • नागपुर में नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा
  • लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील

Nagpur Curfew Update: नागपुर। नागपुर में हिंसा के तीन दिन बाद गुरुवार को शहर के कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, साथ ही कुछ स्थानों में ढील दी गई। बता दें कि, अभी भी ऐसे कई इलाके हैं जहां पहले की तरह ही कर्फ्यू लागू है।

Read More: Tesla Recruitment for India: एलन मस्क की कंपनी में भारतीयों के लिए निकली वैकेंसी.. इन पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें डिटेल्स 

इन स्थानों से हटा कर्फ्यू 

लोगों की सुविधा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने गुरुवार दोपहर दो बजे से नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए। इसके अलावा, सिंघल ने लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का आदेश दिया, ताकि लोग दैनिक जरूरत की चीजें खरीदने के लिए बाहर निकल सकें।

Read More: Bihar Day in Chhattisgarh: छग में ‘बिहार दिवस’ मनाये जाने पर सियासत शुरू.. कांग्रेस बोली ‘इसका कोई औचित्य नहीं, बिहार में मनाये, बिहार दिवस

क्या है मामला

मालूम हो कि, छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक पंक्तियां लिखी हुई चादर जलाए जाने की अफवाह के बीच सोमवार रात मध्य नागपुर के इलाकों में हिंसक भीड़ ने उत्पात मचाया। इसके बाद कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

 

 

नागपुर में कर्फ्यू हटाने के बाद किन इलाकों में ढील दी गई है?

कर्फ्यू हटाने के बाद नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। इसके अलावा, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक ढील दी गई है।

नागपुर में कर्फ्यू कब हटाया गया?

नागपुर के कुछ इलाकों से कर्फ्यू गुरुवार को तीन दिन बाद हटाया गया।

3. कर्फ्यू हटाने के बाद भी कौन से इलाकों में कर्फ्यू जारी है?

अभी भी कुछ इलाकों में कर्फ्यू जारी है, जिनमें पहले की तरह पाबंदियां लागू हैं।

नागपुर में हिंसा क्यों भड़की?

दक्षिणपंथी संगठन ने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान धार्मिक ग्रंथ जलाए जाने की अफवाह फैल गई थी।