Nagpur Curfew Update| Source : Shashank Dubey X
Nagpur Curfew Update: नागपुर। नागपुर में हिंसा के तीन दिन बाद गुरुवार को शहर के कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, साथ ही कुछ स्थानों में ढील दी गई। बता दें कि, अभी भी ऐसे कई इलाके हैं जहां पहले की तरह ही कर्फ्यू लागू है।
इन स्थानों से हटा कर्फ्यू
लोगों की सुविधा और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने गुरुवार दोपहर दो बजे से नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाने के आदेश दिए। इसके अलावा, सिंघल ने लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा और इमामबाड़ा क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का आदेश दिया, ताकि लोग दैनिक जरूरत की चीजें खरीदने के लिए बाहर निकल सकें।
क्या है मामला
मालूम हो कि, छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान धार्मिक पंक्तियां लिखी हुई चादर जलाए जाने की अफवाह के बीच सोमवार रात मध्य नागपुर के इलाकों में हिंसक भीड़ ने उत्पात मचाया। इसके बाद कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था।