नागपुर, 26 दिसंबर (भाषा) नागपुर में छात्रों को एक सहपाठी को पेन चुभोने के लिए कहने पर ट्यूशन पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को ट्यूशन के दौरान हुई। ट्यूशन पढ़ने के दौरान पांच साल के लड़के ने अपने 10 साल के भाई को पेन चुभो दिया। इसके बाद शिक्षिका श्रीनिता सखारे ने कथित तौर पर दूसरे छात्रों को बड़े भाई के साथ ऐसा ही करने को कहा।
मामले की जानकारी मिलने पर लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि यशोधरा नगर पुलिस ने सखारे के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा शोभना वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ठाणे के व्यापारी पर हमले के दो वर्ष बाद पांच…
2 hours ago