नागपुर, 21 दिसंबर (भाषा) नागपुर के एक फिल्म निर्माता को दो करोड़ रुपये का ऋण दिलाने में मदद करने का वादा करके 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शिकायतकर्ता अमित परमेश्वर धूपे ने पुलिस को बताया कि छह महीने पहले एक महिला ने उनसे संपर्क कर दावा किया था कि उसके शीर्ष सरकारी और राजनीतिक हलकों में बातचीत है और वह उनको ऋण दिलाने में मदद कर सकती है।
अधिकारी ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि महिला ने धूपे को एक अन्य व्यक्ति से मिलवाया और उसने कहा कि उसका बेटा एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में काम करता है और अगर फिल्म निर्माता 40 लाख रुपये के शुल्क का भुगतान करता है तो वह उसे दो करोड़ रुपये का ऋण दिला सकता है।
शिकायत में बताया गया कि इसके बाद धूपे को दो और लोगों से मिलवाया गया। धूपे ने अक्टूबर में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और आरोपी को 10 लाख रुपये बाद में दिए जाने का कहते हुए 30 लाख रुपये का भुगतान किया, हालांकि इसके बाद भी फिल्म निर्माता को कभी भी ऋण नहीं दिया गया। बाद में आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि 19 दिसंबर को आरोपियों में से एक ने धूपे को धमकी दी, जबकि महिला ने कथित तौर पर कहा कि वह उसके खिलाफ मामला दर्ज कराएगी। इसके बाद फिल्म निर्माता ने पुलिस थाने में शिकायत दी, जिसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने दावा किया था कि वे उसे 300 करोड़ रुपये का ऋण दिलाने में मदद कर सकते हैं।
भाषा प्रीति माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग पांच
16 mins agoखबर महाराष्ट्र विभाग चार
18 mins ago