nagpur congress meeting fight video : नागपुर। बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य दल भी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गए है। सीटों को लेकर सभी दलों में मंथन जारी है। इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित की गई जहां लोकसभा सीटों पर मंथन किया जाना था। इसी बीच पार्टी के नेताओं के बीच तू तू मैं मैं होने के बाद हंगामा शुरू हो गया। दरअसल, बात सिर्फ इतनी थी कि माइक पर पहले कौन बोलेगा। इस बीच कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान कांग्रस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और नेता नितिन राउत मौजूद रहे।
nagpur congress meeting fight video : बता दें कि विजय वडेट्टीवार के बैठक में पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनसे पूछा कि आपने राहुल गांधी को लेकर बयान दिया था और उसके बाद भी आप बैठक में कैसे आए? फिर बवाल शुरू हो गया। तब विकास ठाकरे माइक के पास था। इसके बाद नरेंद्र जिचकर माइक के पास गए और वडेट्टीवार के लिए गुहार लगाने की कोशिश की। उस वक्त माइक लेने को लेकर हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ा कि कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकना शुरु कर दिया।
#नागपुर के कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं की करतूत देखिये…. पार्टी की मीटिंग में दो गुट आपसे में ही भिड़ गये … बात सिर्फ इतनी थी कि कौन माइक पर पहले बोलेगा॥ पहले मैं… पहले मैं के चक्कर में कपड़े फाड़ दिये गये… गाली गलौज तक हुई! pic.twitter.com/k0j2E01GVo
— Sumit Awasthi (@awasthis) October 12, 2023
nagpur congress meeting fight video : काफी देर असमंजस की स्थिति बनी रही। विकास ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से बैठने को कहा, लेकिन कोई नहीं सुन रहा था और नारेबाजी और धक्का-मुक्की जारी रही। जिसके बाद विकास ठाकरे और नरेंद्र जिचकर के बीच बहस हो गई।