अगर चालक गाड़ी रोक देता तो मेरी पत्नी बच सकती थी: बीएमडब्ल्यू हादसे में जान गंवाने वाले महिला का पति |

अगर चालक गाड़ी रोक देता तो मेरी पत्नी बच सकती थी: बीएमडब्ल्यू हादसे में जान गंवाने वाले महिला का पति

अगर चालक गाड़ी रोक देता तो मेरी पत्नी बच सकती थी: बीएमडब्ल्यू हादसे में जान गंवाने वाले महिला का पति

:   Modified Date:  July 8, 2024 / 08:52 PM IST, Published Date : July 8, 2024/8:52 pm IST

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) मुंबई में बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर के कारण मारी गई कावेरी नखवा के पति प्रदीप नखवा ने सोमवार को चालक के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि अगर उसने कार रोक दी होती तो उनकी पत्नी बच सकती थी।

नखवा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि रविवार की सुबह वह पत्नी के साथ क्रॉफर्ड मार्केट से मछली खरीदकर लौट रहे थे, तभी सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक तेज रफ्तार कार ने उनके दोपहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। कावेरी दोपहिया वाहन पर पीछे बैठी थीं।

इस घटना में घायल हुए प्रदीप नखवा ने कहा, “हमारी गाड़ी 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही थी, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने हमें टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से हम कार के बोनट पर गिर गए।”

उन्होंने बताया, “चालक ने ब्रेक दबा दिया, जिससे मैं तो गिर गया, लेकिन मेरी पत्नी अगले पहिये के नीचे फंस गई।”

प्रदीप ने बताया कि उन्होंने बोनट पर जोर से धक्का देकर कार रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और कावेरी को घसीटते हुए सी लिंक के वर्ली छोर की ओर ले गया।

उन्होंने कहा, “मैं कार के पीछे दौड़ा और ड्राइवर से कार रोकने को कहा। अगर उसने कार रोकी होती तो मेरी पत्नी बच सकती थी।”

उन्होंने दावा किया कि कार को 24-वर्षीय युवक चला रहा था, जो कार का मालिक था, जबकि एक अन्य व्यक्ति उसके बगल में बैठा था।

प्रदीप नखवा ने दुख और गुस्से से भरी आवाज में कहा, “मेरे दो बच्चे हैं। हमने सब कुछ खो दिया। मेरी पत्नी चली गई, लेकिन आरोपी को इस दुर्घटना के लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”

मुंबई पुलिस के अनुसार, कार कथित तौर पर सत्तारूढ़ शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह चला रहा था, जो फरार है।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)