मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने बृहस्पतिवार को कहा कि महा विकास आघाडी(एमवीए) आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 180 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगा।
यहां से लगभग 260 किलोमीटर दूर अहमदनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता ने यह भी कहा कि एमवीए में 125 सीट पर आम सहमति बन गई है और बाकी सीट को लेकर बातचीत जारी है।
एमवीए में थोराट की पार्टी कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(शरदचंद्र पवार) शामिल हैं।
थोराट ने कहा, ‘‘एमवीए 180 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगा।’’
महाराष्ट्र में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र के नासिक में ट्रक और टेम्पो की टक्कर में…
15 hours ago