नागपुर, 15 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता अंबादास दानवे ने कहा कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार को महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली चाय पार्टी का बहिष्कार करेगा।
नागपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दानवे ने कहा कि भले ही विधानसभा में विपक्ष संख्या बल में कम हो, लेकिन वह किसानों से संबंधित मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों पर पूरी ताकत से सरकार का मुकाबला करेगा।
राज्य विधानपरिषद में विपक्ष के नेता ने कहा कि शीतकालीन सत्र की छह दिन की अवधि बहुत कम है।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की।
मुंबई में एक भव्य समारोह में पांच दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
राज्य में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ ने 288 सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी है।
चुनाव में, भाजपा 132 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी रही, जबकि शिंदे नीत शिवसेना ने 57 और अजित पवार नीत राकांपा ने 41 सीट हासिल की।
कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा (एसपी) के एमवीए का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और यह कुल 46 सीट ही जीत सकी।
भाषा नोमान सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र सत्र चाय पार्टी विपक्ष
1 hour agoसच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है…
15 hours ago