मुंबई में एमवीए नेताओं की मुलाकात, 12 जुलाई को होने वाले विधान परिषद चुनावों की रणनीति पर हुई चर्चा |

मुंबई में एमवीए नेताओं की मुलाकात, 12 जुलाई को होने वाले विधान परिषद चुनावों की रणनीति पर हुई चर्चा

मुंबई में एमवीए नेताओं की मुलाकात, 12 जुलाई को होने वाले विधान परिषद चुनावों की रणनीति पर हुई चर्चा

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 07:19 PM IST, Published Date : July 5, 2024/7:19 pm IST

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीट पर 12 जुलाई को होने वाले चुनाव के आलोक में गठबंधन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को महाविकास आघाडी नेताओं ने यहां एक बैठक की।

दक्षिण मुंबई स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार के कार्यालय में हुई बैठक में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रमुख उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण व बालासाहेब थोराट, कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और राकांपा-शरदचंद्र पवार के नेता जयंत पाटिल शामिल हुए।

बैठक में कांग्रेस नेता नसीम खान, शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत के साथ-साथ राकांपा-शरदचंद्र पवार के नेता अनिल देशमुख, राजेश टोपे और रोहित पवार भी शामिल थे।

गठबंधन सूत्रों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संयुक्त घोषणापत्र पर भी चर्चा हुई।

कांग्रेस ने विधान परिषद चुनावों के लिए प्रज्ञा सातव को मैदान में उतारा है, जबकि शिवसेना-यूबीटी ने मिलिंद नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया है।

राकांपा-शरदचंद्र पवार भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष के जयंत पाटिल का समर्थन कर रही है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)