एमवीए के घटक दल 85-85 सीट पर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, विमर्श अब भी जारी |

एमवीए के घटक दल 85-85 सीट पर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, विमर्श अब भी जारी

एमवीए के घटक दल 85-85 सीट पर लड़ेंगे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, विमर्श अब भी जारी

:   Modified Date:  October 23, 2024 / 08:15 PM IST, Published Date : October 23, 2024/8:15 pm IST

मुंबई, 23 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन ‘महा विकास आघाडी’ (एमवीए) ने बुधवार को महाराष्ट्र में 85-85 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की। हालांकि सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श अब भी जारी है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 20 नवंबर को होने वाले ‍‍विधानसभा चुनाव के लिए कुल 288 सीट में से 270 पर सहमति बन गई है।

राउत ने कहा, “हम समाजवादी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, माकपा, भाकपा और ‘आप’ को शामिल करेंगे। शेष सीट के लिए अब भी चर्चा चल रही है। हम सौहार्दपूर्ण ढंग से 270 सीट पर सहमति पर पहुंचे हैं। महायुति सरकार को हराने के लिए एमवीए एकजुट है।”

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि बाकी सीट छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)