Maharashtra Murder Case : मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को एक मुस्लिम आध्यात्मिक गुरु की चार अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद से चारों आरोपी फरार है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र में नासिक जिले के येवला कस्बे में अफगानिस्तान से ताल्लुक रखने वाले 35 वर्षीय मुस्लिम आध्यात्मिक गुरू की मंगलवार को चार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चला है। यह घटना मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला कस्बे के एमआईडीसी इलाके में एक खुले भूखंड पर शाम को घटी।
मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान ख्वाजा सैयद चिश्ती के तौर पर की गयी है जिन्हें येवला में सूफी बाबा के नाम से जाना जाता था। पुलिस के अनुसार हमलावर सूफी बाबा की हत्या करने के बाद उनकी एसयूवी गाड़ी लेकर मौके से भाग गये।
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
2 days ago