मुंबई, छह फरवरी (भाषा) सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध किया कि मुंबई की तटीय सड़क का नाम दिवंगत गायिका के नाम पर रखा जाए।
महानगर की भीड़ को देखते हुए यातायात सुगम बनाने के लिए तैयार की जा रही मुंबई की तटीय सड़क एक बड़ी परियोजना है। स्थानीय निकाय यह सड़क शहर की पश्चिमी तटरेखा के पास तैयार कर रहा है।
लता के परिजन सोमवार को मुंबई के हाजी अली में उनका स्मारक बनाने के उद्देश्य से आयोजित आधारशिला समारोह में उपस्थित थे।
जीवन के हर रंग को अपनी सुमधुर आवाज से गीतों के रूप में संजोने वाली लता का 92 साल की उम्र में छह फरवरी 2022 को निधन हो गया था।
लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर ने संवाददाताओं से कहा ‘‘(महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात) लोढ़ा जी ने स्मारक के बारे में चर्चा करने के लिए ऊषा जी से मुलाकात की । यह भी समझा जाता है कि तटीय सड़क का नाम रखने के लिए कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है।’’
उन्होंने कहा ‘‘इसलिए यह अनुरोध किया जाता है कि तटीय सड़क का नाम दीदी (लता मंगेशकर) के नाम पर रखें। यह एक विनम्र अनुरोध है और सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।’’
ऊषा मंगेशकर लता की छोटी बहन हैं।
भाषा
मनीषा माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता चुने गए
3 hours agoशरद पवार ने की पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात
4 hours ago