Majhi Ladki Bahin Scheme Launched

Majhi Ladki Bahin Scheme Launched : इस सरकारी योजना से महिलाओं के खाते में हर माह आएंगे 1500 रुपए, फटाफट ऐसे करें पंजीयन

Majhi Ladki Bahin Scheme Launched : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 17 अगस्त को माझी लड़की बहिन योजना को लॉन्च किया।

Edited By :  
Modified Date: August 17, 2024 / 08:35 PM IST
,
Published Date: August 17, 2024 8:35 pm IST

मुंबई : Majhi Ladki Bahin Scheme Launched रक्षा बंधन से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 17 अगस्त को राज्य में माझी लड़की बहिन योजना को लॉन्च कर दिया है। इसके तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1,500 रुपये जमा किए जाएंगे। ‘माझी लड़की बहिन योजना’ का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाना है।

Majhi Ladki Bahin Scheme Launched महाराष्ट्र सरकार की नई योजना ‘माझी लड़की बहिन योजना’ 17 अगस्त 2024 से लॉन्चिंग हो चुकी है। इस योजना के जरिये राज्य की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिन महिलाओं के बैंक खाते की जांच हो चुकी है, उन्हें एकमुश्त दो महीने के 3,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। खासतौर पर यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं के विकास और शिक्षा को बढ़ावा देना है।

योजना के लिए पात्रता क्या है ?

Majhi Ladki Bahin Scheme Launched इस स्कीम के लिए महिलाओं को महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। आवेदिका की उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा और बेघर महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। आवेदिका के पास बैंक खाता होना चाहिए और उसकी पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

Read More : Vijay sharma on MLA devendra yadav: विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर विजय शर्मा का बयान, पुलिस ने 100 बार सोच कर की होगी कार्रवाई

आवेदिका के पास निम्न दस्तावेज होना चाहिए-

आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
बैंक खाता
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
आय प्रमाण पत्र (पीले और नारंगी राशन कार्ड धारकों को आय प्रमाण की जरूरत नहीं है)
जन्म प्रमाण पत्र

योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा-

ऐसी महिलाएं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है।
ऐसी महिलाएं, जिनके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता हो।
ऐसी महिलाएं, जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी विभाग/उपक्रम/बोर्ड/भारत सरकार या राज्य सरकार का कर्मचारी है।
ऐसी महिलाएं, जिन्हें सरकार के अन्य विभागों के माध्यम से किसी योजना के जरिए प्रति माह 1500 रुपये या इससे अधिक का लाभ मिल रहा हो।
ऐसी महिलाएं, जिनके पास अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर रजिस्टर्ड चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) है।

Read More : Chhattisgarh का Jaitu Sao Math, जहां से जुड़ा है भारत की स्वतंत्रता का राज़ #raipur #cgkibaat

योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

वह महिलाएं जो ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेतु सुविधा केंद्र, ग्राम सेवक, आशा कार्यकर्ता या वार्ड अधिकारी को आवेदन करने में मदद करने का का सौंपा गया है। इस आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। आवेदिका का नाम, जन्मतिथि और पता आधार कार्ड के अनुसार सही-सही भरा जाना चाहिए। बैंक की जानकारी और मोबाइल नंबर भी सही-सही भरें।

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

महाराष्ट्र सरकार ने नारी शक्ति दूत (Nari Shakti Doot) नाम से एक ऐप लॉन्च किया है। जिसके जरिए योजना के लिए पात्र महिलाएं आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती है और कोई भी लाभार्थी ‘माझी लड़की बहिन योजना’ में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड और IOS दोनों तरह के मोबाइल के लिए उपलब्ध है। इस तरह आप योजना का लाभ उठाने के लिए आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Read More : बम की धमकी के बाद नवी मुंबई में मॉल खाली कराया

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp