मुंबई: नए छात्र की रैगिंग के आरोप में दो एमबीबीएस छात्र छात्रावास से निलंबित |

मुंबई: नए छात्र की रैगिंग के आरोप में दो एमबीबीएस छात्र छात्रावास से निलंबित

मुंबई: नए छात्र की रैगिंग के आरोप में दो एमबीबीएस छात्र छात्रावास से निलंबित

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 11:45 AM IST, Published Date : October 18, 2024/11:45 am IST

मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) मुंबई स्थित ‘ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज’ में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के दो छात्रों को नशे में धुत होने और एक कनिष्ठ की रैगिंग करने के आरोप में छात्रावास से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाओं का संचालन आरंभ होने के बाद इस सप्ताह मेडिकल कॉलेज परिसर के एक छात्रावास में हुई।

उन्होंने बताया कि कथित तौर पर नशे में धुत आरोपी छात्रों ने एक नए छात्र से ‘डांस’ करने के लिए कहा।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज की रैगिंग विरोधी समिति के संज्ञान में लाई गई जिसने दोनों छात्रों को छात्रावास से एक साल के लिए निलंबित करने का फैसला किया।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)