मुंबई: 50 करोड़ रुपये की ‘मेफेड्रोन’ के साथ दो लोग गिरफ्तार, रायगढ़ में प्रयोगशाला का भंडाफोड़ |

मुंबई: 50 करोड़ रुपये की ‘मेफेड्रोन’ के साथ दो लोग गिरफ्तार, रायगढ़ में प्रयोगशाला का भंडाफोड़

मुंबई: 50 करोड़ रुपये की ‘मेफेड्रोन’ के साथ दो लोग गिरफ्तार, रायगढ़ में प्रयोगशाला का भंडाफोड़

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 03:55 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 3:55 pm IST

मुंबई, 27 मार्च (भाषा) मुंबई में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक घर से 50 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित पदार्थ जब्त करने के बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मेफेड्रोन निर्माण की गुप्त प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस पदार्थ के निर्माता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से मादक पदार्थ के एक आपूर्तिकर्ता के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा पहले भी दो मामले दर्ज किए गए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह जमानत पर जेल से बाहर था और वह ‘मेफेड्रोन’ विनिर्माण गिरोह में शामिल था।

अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर एनसीबी कर्मियों ने शनिवार को मुंबई के भांडुप इलाके में एक घर से दो लोगों को गिरफ्तार कर 46.8 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ जब्त की।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने पड़ोसी रायगढ़ के महाड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्रयोगशाला में इस मादक पदार्थ को तैयार किया था।

उन्होंने बताया कि इसके बाद एनसीबी की एक टीम ने प्रयोगशाला में छापा मारा और मादक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की बड़ी खेप को जब्त कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के अधिकारियों ने प्रयोगशाला को सील कर दिया है।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)