समुदायों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुंबई का एक टीसी निलंबित |

समुदायों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुंबई का एक टीसी निलंबित

समुदायों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मुंबई का एक टीसी निलंबित

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 01:06 PM IST, Published Date : September 24, 2024/1:06 pm IST

मुंबई, 24 सितंबर (मुंबई) पश्चिम रेलवे ने मुंबई के एक टिकट कलेक्टर (टीसी) को निलंबित कर दिया है।

एक ऑडियो क्लिप सामने आया है जिसमें इस टीसी को कथित रूप से महाराष्ट्र के मूल लोगों एवं अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है।

इस क्लिप को लेकर विवाद खड़ा हो जाने के बाद पश्चिम रेलवे के मुंबई संभागीय रेलवे प्रबंधक ने बताया कि जांच पूरी होने तक टिकट कलेक्टर आशीष पांडे को रविवार को निलंबित कर दिया गया।

पांडे उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तथा फिलहाल मुंबई के विखरौली में रहते हैं।

एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने रविवार को ‘एक्स’ पर यह वीडियो डाला और यह शीघ्र ही वायरल हो गया।

इस क्लिप में पांडे को कथित रूप से मराठी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बारे में अशोभनीय बातें कहते हुए सुना जा सकता है।

इस वीडियो के सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम रेलवे ने रविवार को टीसी के निलंबन की घोषणा की एवं जांच का आदेश दिया।

डीआरएम ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। धार्मिक समुदाय और मराठा समुदाय के बारे में प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले कर्मी को जांच पूरी होने तक तत्काल निलंबित कर दिया गया। जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इसकी सघन जांच करायी जायेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे मानकों को बनाये रखने तथा हमारी सेवाओं की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए जांच निष्कर्ष के आधार पर उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)