मुंबई में ट्रक के खड़े वाहनों से टकरा जाने से टैक्सी और टेम्पो नाले में गिरे, कोई हताहत नहीं |

मुंबई में ट्रक के खड़े वाहनों से टकरा जाने से टैक्सी और टेम्पो नाले में गिरे, कोई हताहत नहीं

मुंबई में ट्रक के खड़े वाहनों से टकरा जाने से टैक्सी और टेम्पो नाले में गिरे, कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 12:18 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 12:18 pm IST

(तस्वीर सहित)

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में मध्य मुंबई के धारावी में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक के खड़े वाहनों से टकरा जाने से एक टैक्सी और एक टेम्पो नाले में गिर गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे तड़के करीब पौने पांच बजे टी-जंक्शन पर यह दुर्घटना हुई।

ट्रक सड़क किनारे खड़े कम से कम छह वाहनों से टकरा गया। टक्कर के कारण उनमें से कुछ वाहन जिनमें एक टेम्पो और एक टैक्सी भी शामिल थी, बगल के नाले में गिर गए।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक भी नाले के किनारे लुढ़क गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, माहिम यातायात इकाई और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को नाले से बाहर निकाला।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और शाहूनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers