मुंबई: आभूषण बैग पर लगी जीपीएस चिप की मदद से पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार |

मुंबई: आभूषण बैग पर लगी जीपीएस चिप की मदद से पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

मुंबई: आभूषण बैग पर लगी जीपीएस चिप की मदद से पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 12:53 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 12:53 pm IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई में एक अस्पताल के पास गोलीबारी और डकैती की घटना के सिलसिले में पुलिस ने आभूषणों से भरे बैग पर लगी जीपीएस ट्रैकिंग चिप और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई जब एक व्यक्ति और उसका भतीजा 42.27 लाख रुपये के सोने के आभूषणों से भरा बैग लेकर मोटरसाइकिल पर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि जब वे सेंट जॉर्ज अस्पताल के पास पी डिमेलो रोड पर थे, तब चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर उनकी पिटाई की।

अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी ने कथित तौर पर दोनों पर गोलियां चलाईं और सोने के आभूषणों से भरा बैग छीनकर अपने साथियों के साथ भाग गया।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के भतीजे के पैर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

अधिकारी ने बताया कि हथियार की मदद से लूटपाट किए जाने की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कीं।

गहनों के बैग पर लगी जीपीएस चिप तथा इलाके के सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को तड़के लोकमान्य तिलक मार्ग के पास एक लुटेरे को पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके से एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा गया तथा पुलिस ने आरोपी से 16.50 लाख रुपये मूल्य के गहने बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि दो अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers