मुंबई: एयर कंडीशनर में विस्फोट से घायल व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर |

मुंबई: एयर कंडीशनर में विस्फोट से घायल व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर

मुंबई: एयर कंडीशनर में विस्फोट से घायल व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर

Edited By :  
Modified Date: September 8, 2024 / 10:15 PM IST
,
Published Date: September 8, 2024 10:15 pm IST

मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) एयर कंडीशनर के ‘आउटडोर यूनिट’ में विस्फोट के कारण घायल हुए 50 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि उसके सहयोगी की हालत गंभीर है। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार तड़के उस समय हुई। इस दौरान तारानाथ और सुजीत पाल (33) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 20 मंजिला कॉरपोरेट इमारत के एक रेस्तरां में एसी की ‘आउटडोर यूनिट’ की मरम्मत कर रहे थे।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि तारानाथ 70 प्रतिशत जल गया है, जबकि पाल 80 प्रतिशत जल गया है।

रविवार को तारानाथ ने कुर्ला के सरकारी भाभा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पाल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उसकी हालत गंभीर है।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)