मुंबई के व्यक्ति ने ‘एमवाईजीओवी’ पोर्टल पर भारत के मानचित्र में 'विसंगतियों' पर पीएमओ से शिकायत की |

मुंबई के व्यक्ति ने ‘एमवाईजीओवी’ पोर्टल पर भारत के मानचित्र में ‘विसंगतियों’ पर पीएमओ से शिकायत की

मुंबई के व्यक्ति ने ‘एमवाईजीओवी’ पोर्टल पर भारत के मानचित्र में 'विसंगतियों' पर पीएमओ से शिकायत की

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 10:21 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 10:21 pm IST

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) मुंबई के एक नागरिक ने बुधवार को दावा किया कि भारत सरकार की ‘एमवाईजीओवी’ वेबसाइट पर देश के मानचित्र में विसंगति है और उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई अपनी शिकायत में बी एन कुमार ने कहा कि ‘एमवाईजीओवी डॉट इन’ पर उपलब्ध कराए गए मानचित्र से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से गायब हैं।

उन्होंने बताया कि पीएमओ ने शिकायत दर्ज कर ली है और नवीनतम स्थिति के अनुसार इसे संबंधित अधिकारी के साथ-साथ ‘एमवाईजीओवी’ के सीईओ को भेज दिया है।

कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि फिर भी उन्हें दुख है कि ऐसी गलती हुई।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायत के साथ जम्मू एवं कश्मीर का सही मानचित्र भी संलग्न किया है।

कुमार ने दावा किया, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट लगातार पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) को मानचित्र पर अलग से दिखाती हैं।’’

एमवाईजीओवी पोर्टल के अनुसार, यह एक नागरिक-केंद्रित मंच है जो ‘‘लोगों को सरकार से जुड़ने और सुशासन में योगदान करने में सक्षम बनाता है।’’

भाषा देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers