मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस ने बांद्रा इलाके में एक होटल व्यवसायी से ढाई करोड़ रुपये की जबरन वसूली का प्रयास करने और उसे धमकी देने के आरोप में ‘गैंगस्टर’ डी के राव तथा छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गैंगस्टर छोटा राजन के सहयोगी राव के खिलाफ पहले से ही जबरन वसूली सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
शहर अपराध शाखा के अधिकारी के अनुसार, बांद्रा पुलिस को होटल व्यवसायी से शिकायत मिली थी कि राव और छह अन्य ने कथित तौर पर उसके प्रतिष्ठान पर कब्जा करने की साजिश रची, उससे ढाई करोड़ रुपये की मांग की और उसे जान से मारने की धमकी दी।
अपनी शिकायत में होटल व्यवसायी ने यह भी आरोप लगाया कि राव का गिरोह पिछले दो वर्षों से उसे परेशान कर रहा है।
अधिकारी ने बताया कि बार-बार धमकियां मिलने के बाद उन्होंने बांद्रा पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर बुधवार को राव और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मामला पुलिस के जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ को सौंप दिया गया और बुधवार देर रात सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र ट्रेन दुर्घटना मृतक संख्या
3 hours agoजलगांव में आग लगने के डर से यात्री पटरियों पर…
5 hours ago