मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) पश्चिमी उपनगर कांदिवली में एक नाले में 14 आवारा कुत्तों के शव बोरियों में भरकर फेंके गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने शनिवार को कांदिवली के साईं नगर इलाके में एक नाले में सड़ी-गली लाशों से भरी बोरियां देखीं और पुलिस को इसकी सूचना दी।
नाले के अंदर शवों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इलाके के एक निवासी ने कहा, ‘यह भयावह है। जिस हालत में जानवर पाए गए वह दिल दहला देने वाला है और यह इस बात को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है कि उनकी मौत से पहले उनके साथ कैसा व्यवहार किया गया होगा।’
भाषा
शुभम माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
धार्मिक आधार पर वोट मांगना गलत : पीयूष गोयल
1 hour ago