मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) मुंबई के पश्चिमी उपनगर के एक डिपो में शुक्रवार को बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक बस में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ओशिवरा बस डिपो में खड़ी एक बस में लगी आग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और कुछ ही मिनटों में आग को बुझा दिया गया।
बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि बस की मरम्मत के दौरान वाहन के अत्यधिक गर्म होने के कारण आग लग गयी।
वाहन को एक निजी संचालक से ‘वेट लीज’ पर लिया गया था।
‘वेट लीज’ से मतलब एक ही कंपनी वाहन, चालक और कंडक्टर सभी चीजें मुहैया कराती है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हम हर समय सैफ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं…
46 mins agoखबर महाराष्ट्र सैफ मंत्री दो
53 mins agoखबर महाराष्ट्र सैफ मंत्री
59 mins ago