एमएसआरटीसी पांच साल में 25,000 बसें खरीदेगा: महाराष्ट्र के मंत्री |

एमएसआरटीसी पांच साल में 25,000 बसें खरीदेगा: महाराष्ट्र के मंत्री

एमएसआरटीसी पांच साल में 25,000 बसें खरीदेगा: महाराष्ट्र के मंत्री

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 06:18 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 6:18 pm IST

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) अगले पांच वर्षों तक हर साल 5,000 बसें खरीदेगा, जिससे बेड़े में कुल 25,000 बसें हो जाएंगी। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ये बसें राज्य द्वारा संचालित निगम के स्वामित्व में होंगी। सरनाईक ने कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने वित्त वर्ष 2025-26 की समीक्षा बैठक में अगले पांच वर्षों में बसें खरीदने के एमएसआरटीसी के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

वित्त मंत्रालय की मंजूरी के साथ, एमएसआरटीसी के पास 2029 तक 5,000 ई-बसों सहित 30,000 बसों का बेड़ा होगा, जिससे वह महाराष्ट्र के हर गांव में बस सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा।

परिवहन मंत्री ने कहा कि एमएसआरटीसी के पास वर्तमान में 14,300 बसों का बेड़ा है। उनमें से 10,000 बसें 10 साल से अधिक पुरानी हैं, जिन्हें अगले तीन से चार वर्षों में हटा दिया जाएगा, जिससे नयी बसों की आवश्यकता होगी।

सरनाईक ने कहा, ‘‘वित्त मंत्री अजित पवार ने तत्काल आवश्यकता को देखते हुए पंचवर्षीय योजना के तहत हर साल 5,000 बसें और अगले पांच वर्षों में 25,000 बसें खरीदने के एमएसआरटीसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

वहीं, सरनाईक ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि उन्हें एमएसआरटीसी के किराया संशोधन के फैसले के बारे में तभी पता चला जब मीडियाकर्मियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने मध्य रात्रि (24/25 जनवरी) से एमएसआरटीसी बस किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी।

सरनाईक ने कहा कि परिवहन सचिव की अध्यक्षता वाली समिति को महाराष्ट्र मोटर वाहन नियम 1988 की धारा 68 (2) के तहत एमएसआरटीसी किराया संशोधित करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि समिति की 23 जनवरी की बैठक में किराया संशोधित किया गया। सरनाईक ने कहा कि वह किराया संशोधन के ‘कठोर’ निर्णय की जिम्मेदारी लेते हैं।

राकांपा (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले सहित कई विपक्षी नेताओं ने किराया वृद्धि की आलोचना की है और सरनाईक के मीडिया में दिए गए बयान पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि उन्हें अगले दिन तक इस निर्णय के बारे में जानकारी नहीं थी।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)