लातूर, चार अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर शहर में एक तेज रफ्तार कार के मोटरसाइकिल से टकरा जाने से एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 29 सितंबर को औसा के बुधोडा और पेठ गांव के बीच हुई इस घटना के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
औसा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘सादिक शेख, उनकी पत्नी इकरा और बेटी नादिया मोटरसाइकिल पर सवार थे। एक तेज रफ्तार कार ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे इकरा और नादिया की मौत हो गई। हमने कार सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।’
भाषा योगेश नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)