यवतमाल, तीन अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे।
वाशिम जिला प्रशासन ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इस कार्यक्रम में देश भर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए 20,000 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार ‘देश भर के लगभग 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख सामान्य सेवा केंद्र हिस्सा लेंगे।’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक महाराष्ट्र में 17 किस्तों में लगभग 1.20 करोड़ किसानों को 32,000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इसमें कहा गया है कि 18वीं किस्त में राज्य के लगभग 91.51 लाख किसानों को 1,900 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना की पांचवीं किस्त के तहत महाराष्ट्र के किसानों के लिए लगभग 2,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी जारी करेंगे।
भाषा अविनाश जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पालघर: कालीन के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
4 hours ago