मुंबई : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ‘मातृ दिवस’ की तरह ‘पत्नी दिवस’ भी मनाये जाने की रविवार को मांग की। महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, ”एक मां जन्म देती है, जबकि एक पत्नी अच्छे और बुरे समय में अपने पति के साथ खड़ी रहती है।” केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा, ”हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है। हमें पत्नी दिवस मनाना चाहिए।”
Read more : Big Dady of SUV! Mahindra Scorpio नए नाम और नए फीचर्स के साथ होगी लॉन्च! जानिए किस दिन आएगी मार्केट में
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी। एना अपनी मां को आदर्श मानती थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं। जब एना की मां की निधन हुआ तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला करते हुए अपनी मां के नाम अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की।