मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उस बयान के लिए पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस एक ”पर-जीवी” है जो बैसाखी के सहारे जीवित है।
दिन की शुरुआत में राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि में जीवित रहने के लिए सहयोगियों की आवश्यकता है।
पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री दावा करते रहते हैं कि कांग्रेस खत्म हो गई है लेकिन अपने भाषणों में कम से कम 50 बार पार्टी का जिक्र करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘ कांग्रेस नहीं बल्कि मोदी सरकार समर्थन के लिए बैसाखी पर निर्भर है। ओबीसी के लिए मोदी की चिंता नकली स्नेह के अलावा कुछ नहीं है। ओबीसी ने भाजपा के कारण राजनीतिक आरक्षण खो दिया है।’
मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ओबीसी से नाराज थी क्योंकि 1990 (मंडल राजनीति के युग की शुरुआत) के दशक में उनके एकीकरण के परिणामस्वरूप पार्टी को सत्ता गंवानी पड़ी। इसलिए, वह ओबीसी को कमजोर करके उनकी एकता को नष्ट करना चाहती है ताकि उनके लिए सत्ता के दरवाजे फिर से खुल जाएं।
भाषा जोहेब माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)