शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में केवल माफी काफी नहीं : पटोले |

शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में केवल माफी काफी नहीं : पटोले

शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में केवल माफी काफी नहीं : पटोले

:   Modified Date:  August 30, 2024 / 09:47 PM IST, Published Date : August 30, 2024/9:47 pm IST

पुणे, 30 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने की घटना के लिए सिर्फ माफी मांगना पर्याप्त नहीं होगा क्योंकि इस घटना से ‘‘महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंची है।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के तटीय सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर भारत के इस वीर सपूत के साथ ही, इस घटना से आहत लोगों से भी शुक्रवार को माफी मांगी।

मोदी ने पालघर में कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज… मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं, हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, आज मैं सिर झुकाकर मेरे आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज जी के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं।’’

मोदी ने पिछले साल दिसंबर में सिंधुदुर्ग जिले में नौसेना दिवस समारोह के दौरान प्रतिमा का अनावरण किया था। प्रतिमा का उद्देश्य समुद्री रक्षा के प्रति छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत का सम्मान करना था।

पटोले ने भंडारा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें (मोदी) माफी मांगने की जरूरत क्यों पड़ी? इसका मतलब है कि उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने गलती की थी। जब प्रतिमा बनकर तैयार हो गई थी, तो प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हें या उनकी टीम को यह जांच करनी चाहिए थी कि प्रतिमा ठीक है या नहीं, नींव मजबूत है या नहीं और सांस्कृतिक निदेशक से प्रमाण पत्र मांगा गया था या नहीं।’’

पटोले ने कहा, ‘‘केवल माफी मांगकर इस मुद्दे का समाधान नहीं किया जा सकता। चाहे वह प्रधानमंत्री हों, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हों या उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार हों, उन्होंने महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाई है। उन्हें सत्ता से हट जाना चाहिए, नहीं तो राज्य की जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी।’’

भाषा

भाषा

शफीक धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)