मुंबई। former Air India pilot arrested : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई और गुजरात से 120 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 60 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की है और इस मामले में एअर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एनसीसीबी के उपमहानिदेशक संजय सिंह ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुजरात के जामनगर में नौसेना खुफिया इकाई को मिली एक विशिष्ट जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
former Air India pilot arrested : उन्होंने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के मिलने बाद दिल्ली स्थित एनसीबी मुख्यालय और इसकी मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने तीन अक्टूबर को जामनगर में छापेमारी की और 10 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की।’’
यह भी पढ़ें: 11 साल की छात्रा के साथ सीनियर छात्रों ने किया दुष्कर्म, स्कूल में ही दिया वारदात को अंजाम
सिंह ने बताया कि एनसीबी के दल ने इस सिलसिले में जामनगर से एक और मुंबई से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘‘एनसीबी के दल ने दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एस बी रोड स्थित एक गोदाम में बृहस्पतिवार को छापा मारा और 50 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की।’’
यह भी पढ़ें: दुर्गा विसर्जन झांकी में हुआ बवाल, आपस में भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी-डंडे और फिर….
उन्होंने बताया कि इसके बाद एनसीबी ने इस गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि एक आरोपी का नाम सोहेल गफार माहिदा है, जो एअर इंडिया का पूर्व पायलट है। मेफेड्रोन एक मादक पदार्थ है, जिसे ‘म्याऊ म्याऊ’ या एमडी के रूप में भी जाना जाता है। यह नशीला पदार्थ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।
Follow us on your favorite platform:
खबर महाराष्ट्र ट्रेन हादसा पांच
12 hours ago