Massive fire broke out after diesel tanker and truck collided

बड़ा हादसाः डीजल टैंकर और ट्रक की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, 9 लोगों की जलकर मौत

Massive fire broke out after diesel tanker and truck collided, 9 people burnt to death

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: May 20, 2022 12:42 pm IST

चंद्रपुर : diesel tanker and truck collided महाराष्ट्र के चंद्रपुर में डीजल से भरे टैंकर और लकड़ी ले जा रहे ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने के बाद आग लग गई। हादसे में नौ लोगों की झुलसकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे चंद्रपुर-मुल रोड पर हुई।

Read more : रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2, लोग बोले – पैसा वसूल हो गया 

diesel tanker and truck collided चंद्रपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार ने कहा, ”चंद्रपुर शहर के पास अजयपुर के निकट डीजल से भरा एक टैंकर लकड़ी के लट्ठों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे से वहां भीषण आग लग गई, जिसमें नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।” वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हादसे के करीब एक घंटे बाद दमकल कर्मी अजयपुर पहुंचे और कुछ घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया। नंदनवर ने बताया कि पीड़ितों के शवों को बाद में चंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया।

 
Flowers