Massive collision between two cars, 6 people died

दो कारों की बीच जबरदस्त टक्कर,  6 लोगों की मौत, ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा

Massive collision between two cars, 6 people died

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: May 22, 2022 9:06 pm IST

पुणे : Massive collision between two cars महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक एसयूवी वाहन और एक कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना पंढरपुर-मोहोल राजमार्ग पर पेनूर गांव के पास शाम साढ़े चार बजे हुई।

Read more :  दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, सात फेरे से पहले अचानक गायब हुई दुल्हन

Massive collision between two cars मोहोल थाने के निरीक्षक अशोक सैकर ने कहा, ‘‘राजमार्ग के एक खास हिस्से में सड़क से जुड़े कुछ काम चल रहे है और इस कारण अभी वहां केवल एक तरफ ही यातायात का संचालन हो रहा है। एक वाहन उस स्थान पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई।’’

Read more :  12 हजार से अधिक बेटियों का विवाह कराएगी यूपी सरकार, आशीर्वाद देने पहुंचेंगे सीएम योगी, जाने कब आयोजित होगा समारोह 

उन्होंने कहा कि कार में सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार लोगों को भी चोटें आईं और उन्हें पंढरपुर और मोहोल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, एसयूवी चालक की गलती प्रतीत होती है, लेकिन जांच जारी है।