Masks will no longer have to be wor
मुंबईः महाराष्ट्र में अनिवार्य रूप से मास्क लगाने समेत कोविड-19 से संबंधित सभी पाबंदियों को दो अप्रैल से खत्म कर दिया जाएगा। सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। दो साल से ज्यादा समय के बाद महामारी से संबंधित पाबंदियों को हटाया जा रहा है।
Read more : बुढ़ापे में पैसों की टेंशन खत्म.. सरकार देगी हर महीने पेंशन, बस करना होगा ये काम
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय किया गया है।
टोपे ने कहा, “ गुड़ी पड़वा (मराठी नव वर्ष जो इस बार दो अप्रैल को होगा) से महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत लगाई गईं कोविड-19 से संबंधित सभी पाबंदियों को हटा लिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से मास्क लगाना जरूरी नहीं रहेगा।
Read more : आसमान छूती महंगाई के बीच बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, राज्य सरकार ने किया सब्सिडी देने का किया ऐलान
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,225 नए मामले सामने आए और 1,594 लोग डिस्चार्ज हुए। 28 लोगों की मौत के बाद मौतों का कुल आंकड़ा 5,21,129 हो गया है। वहीं देश में 14,307 एक्टिव केस हैं। रिकवरी की अगर बात की जाए तो कुल 4,24,89,004 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।वहीं 1,225 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 4,30,24,440 हो गई है। कोरोना वैक्सीनेशन मिशन के तहत पिछले 24 घंटे में 22,27,307 वैक्सीनेशन लगाई गई है। अब तक कुल 1,84,06,55,005 वैक्सीनेशन की डोज लगाई जा चुकी हैं।
मुंबई के कुर्ला में एक होटल में आग लगी, कोई…
3 hours agoखबर महाराष्ट्र भाजपा नियुक्ति
4 hours ago