मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने रविवार को दावा किया कि ठाणे में श्रमिक शिविर में बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं, जहां से अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने वाले को गिरफ्तार किया गया है।
पूर्व सांसद ने ठाणे पुलिस आयुक्त से कावेसर श्रमिक शिविर में तलाशी अभियान चलाने का अनुरोध किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने 12 मजदूरों से मुलाकात की और उनमें से नौ बांग्लादेशी मुस्लिम थे। उनका कहना है कि वे पश्चिम बंगाल के मालदा से हैं, लेकिन उनके पास कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं है।”
मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के अपार्टमेंट में चोरी के प्रयास के दौरान उन पर चाकू से हमला करने के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठाणे के वन्य क्षेत्र में स्थित एक श्रमिक शिविर में मिला, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Attack on Saif Ali Khan: आरोपी के वकील का बयान,…
14 mins agoलातूर में कौवों की मौत बर्ड फ्लू से होने की…
2 hours agoसिर्फ छह माह में आंध्र प्रदेश के लिये तीन लाख…
2 hours agoसैफ अली पर हमले के आरोपी को 24 जनवरी तक…
2 hours ago